मूवी या एलबम का नाम : परमाण : द स्टोरी ऑफ पोखरण (2018)
संगीतकार का नाम – सचिन-जिगर
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – सचिन सांघवी
गाने के गायक का नाम – अरिजीत सिंह
आँखें अभी खुली नहीं
क्यूँ सबेरा हो गया
अभी शुरू हुआ नहीं
क्यूँ ख़तम ये हो गया
सपना जो था मेरा, खो ही गया
सपना जो था…
उस ख्वाब में सौगातें थी
कुछ प्यारी सी सौगातें
भूल ना पाऊँगा जिनको
ऐसी थी कुछ यादें
लाख कोशिशें की मैंने
लाख कोशिशें की
पर ख्वाब जो था मेरा, खो ही गया
सपना जो था…