राम करे अल्लाह करे हिंदी लिरिक्स – Ram Kare Allah Kare Hindi lyrics (Md.Rafi, Lata Mangeshkar, Amit Kumar, Aap Ke Deewane)

मूवी या एलबम का नाम : आप के दीवाने (1980) संगीतकार का नाम – राजेश रोशन हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – आनंद बक्षी गाने के गायक का नाम – मोहम्मद रफ़ी, लता मंगेशकर, अमित कुमार अपीनी ना ना बैन्तो राम करे अल्लाह करे तेरी मेरी दोस्ती बनी रहे राम करे अल्लाह करे… आगे-आगे तुम दोनों, पीछे-पीछे हम हमको नहीं कोई दुनिया का ग़म अरे रुत आए रुत जाए कोई हँसे कोई गाए महफ़िल सजी रहे अपीनी ना ना बैन्तो… अपनी ख़ुशियाँ तुझको दे दूँ तेरे आँसू ले लूँ अरे मर जाऊँ मैं तेरी ख़ातिर अपनी जाँ पे खेलूँ तेरे बिना कौन मेरा, सुन मेरे यार मेरा सब कुछ बस, तू तेरा प्यार हो ग़म नहीं, हम ना हों चर्चे ये कम ना हों, रौनक लगी रहे अपीनी ना ना बैन्तो… हम सब साथी एक दूजे के नाम को याद रखेंगे इस मस्तानी इस दीवानी शाम को याद रखेंगे कभी कहीं ऐसा मज़ा आया ही नहीं कभी कहीं ऐसा समां छाया ही नहीं ये हसीं यादों की प्यार भरे वादों की दुनिया सजी रहे हे राम करे…

You may also like...