मूवी या एलबम का नाम : मुझे कुछ कहना है (2001) संगीतकार का नाम – अनु मलिक हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – समीर गाने के गायक का नाम – सोनू निगम रब्बा मेरे रब्बा रब्बा, रब्बा मेरे रब्बा इस प्यार को मैं क्या नाम दूँ बेचैन दिल को कैसे आराम दूँ इस प्यार को मैं… तनहाई बेताबी, तेरी सौगातें हैं मेरे इन होंठों पे, बस तेरी ही बातें हैं कुछ ना कह पाने की, ये क्या मज़बूरी है नजदीक रह के भी, ये कैसी दूरी है ख़ामोश होंठों से क्या पैगाम दूँ बेचैन दिल को कैसे… हद से ज़्यादा तेरी, चाहत मैं करता हूँ ये पता नहीं तुझको, मैं तुझ पे मरता हूँ ये इन्तेहाँ तो देखो, मेरे दीवानेपन की आवाजें सुनता हूँ मैं, तेरी धड़कन की इस आगाज़ को क्या अंजाम दूँ बेचैन दिल को कैसे…
रब्बा मेरे रब्बा हिंदी लिरिक्स – Rabba Mere Rabba Hindi lyrics (Sonu Nigam, Mujhe Kucch Kehna Hai)
September 23, 2018