मूवी या एलबम का नाम : अंगूर (1982) संगीतकार का नाम – आर.डी.बर्मन हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – गुलज़ार गाने के गायक का नाम – सपन चक्रवर्ती प्रीतम आन मिलो, प्रीतम आन मिलो हो दुखिया जीवन कैसे बिताऊँ प्रीतम आन मिलो रात अकेले डर लगता है जंगल जैसा घर लगता है चलती हैं जब तेज़ हवाएँ लहराता हंटर लगता है कितने हंटर खाऊँ प्रीतम आन मिलो… बिरहा में कोई बोल रहा है पीड़ा का रस घोल रहा है फिर से जान लबों पर आयी फिर कोई घूँघट खोल रहा है मुखड़ा कैसे छुपाऊँ प्रीतम आन मिलो…
प्रीतम आन मिलो हिंदी लिरिक्स – Pritam Aan Milo Hindi lyrics (Sapan Chakraborty, Angoor)
September 23, 2018