फिर कहीं कोई फूल हिंदी लिरिक्स – Phir Kahin Koi Phool Hindi lyrics (Manna Dey, Anubhav)

मूवी या एलबम का नाम : अनुभव (1971) संगीतकार का नाम – कनु रॉय हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – कपिल कुमार गाने के गायक का नाम – मन्ना डे फिर कहीं कोई फूल खिला चाहत ना कहो उसको फिर कहीं कोई दीप जला मंदिर ना कहो उसको फिर कहीं मन का समंदर प्यासा हुआ क्यूँ किसी से माँगे दुआ लहरों का लगा जो मेला तूफ़ाँ ना कहो उसको फिर कहीं कोई फूल… देखें क्यूँ सब वो सपने खुद ही सजाए जो हमने दिल उनसे बहल जाए तो राहत ना कहो उसको फिर कहीं कोई फूल…

You may also like...