ओए हिचकी हिंदी लिरिक्स – Oye Hichki Hindi lyrics (Harshdeep Kaur, Hichki)

मूवी या एलबम का नाम : हिचकी (2018) संगीतकार का नाम – जसलीन रॉयल हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – जयदीप साहनी गाने के गायक का नाम – हर्षदीप कौर ओए हिचकी ओए हिचकी ओए हिचकी… सांसें तो चलती हैं, पर कोई गलती है कोई लागे हिचकी, कोई लागे हिचकी दो तोले दिल वाली, दो माशे ज़िद वाली कोई लागे हिचकी, कोई लागे हिचकी ओए हिचकी… हिचकी हीच, हिचकी हीच थामे से न थमनी रंगनी रंगनी रोके से न रुकनी रंगनी रंगनी ज़िद की चुनरिया रंगनी रंगनी रंग रंग के साजी, साजी ये हिचकी शहनाई मन से, बाजी ये हिचकी दम हिचकी हम हिचकी तुम हिचकी हम हिचकी ओए हिचकी…

You may also like...