नैनों ने बाँधी हिंदी लिरिक्स – Naino Ne Baandhi Hindi lyrics (Yasser Desai, Gold)

मूवी या एलबम का नाम : गोल्ड (2018) संगीतकार का नाम – आर्को प्रावो मुखर्जी हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – आर्को प्रावो मुखर्जी गाने के गायक का नाम – यासेर देसाई दिल से सुन पिया ये दिल की दास्ताँ जो लफ़्ज़ों में नहीं हो बयाँ दिल से सुन पिया ये दिल की दास्ताँ जो लफ़्ज़ों में नहीं हो बयाँ अब जैसा भी रास्ता, टूटेगा ना वास्ता ना रहेगा फासला दरमियाँ नैनों ने बाँधी कैसी डोर रे हो मुनसिफ़ ही मेरा, मेरा चोर रे दिल पे चले ना कोई ज़ोर रे हाँ दिल पे चले ना कोई ज़ोर रे हो खिंचा चला जाये तेरी ओर रे ओ आजा तेरा दरश दिखा दे माही मुझे मेरा अक्स दिखा दे माही तुझसे जुड़ी हैं सब कहानियाँ चाहे सौ गर्दिशें हो पर कोई बैर नहीं हम दुनिया से लड़ लेंगे पर तेरे बगैर नहीं दिल से सुन पिया… हमसफ़र हमराज़ तू जिस्म मैं और साँस तू रहना मेरे पास तू, यूँ सदा नैनों ने बांधी…

You may also like...