नाम है मेरा हिंदी लिरिक्स – Naam Hai Mera Hindi lyrics (Neeti Mohan, Hate Story 4)

मूवी या एलबम का नाम : हेट स्टोरी 4 (2018) संगीतकार का नाम – तनिष्क बागची हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – शब्बीर अहमद गाने के गायक का नाम – नीति मोहन दिल की चार दीवारों पे आशिक डूबे किनारों पे फिर भी लबों पे नाम है मेरा मेरा नाम है मेरा… मैं हूँ तेरे अरमानों में मैं हूँ तेरे अफसानों में मैं हूँ तेरे ख्यालों में मैं ही हूँ तेरे जिगर की ख्वाहिश में तेरी वफ़ा की बंदिश में मोहब्बतों की रंजिश में मैं ही हूँ मिट गए कितने इशारों पे फिर भी लबों पे नाम है मेरा…

You may also like...