Monday, March 20th, 2023

मुसाफ़िर जाने वाले हिंदी लिरिक्स – Musafir Jaane Waale Hindi lyrics (Udit Narayan, Preeti Uttam, Gadar)

मूवी या एलबम का नाम : गदर – एक प्रेम कथा (2001)
संगीतकार का नाम – उत्तम सिंह
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – आनंद बक्षी
गाने के गायक का नाम – उदित नारायण, प्रीति उत्तम

मुसाफ़िर जाने वाले
नहीं फिर आने वाले
चलो एक दूसरे को
करें रब दे हवाले
मुसाफ़िर जाने वाले…

बड़ी मुश्किल से दिल में अपने
लोग बसाते हैं कुछ सपने
ये सपने शीशे के खिलौने
टूट के बस लगते हैं रोने
दिलों पे छा जाते हैं
ये बादल काले-काले
चलो एक दूसरे…

ओ दरिया दे पाणियाँ, ए मौजा फिर नहीं आणिया
याद आयेंगी बस जाने वालों की कहानियाँ

ना जाने क्या छूट रहा है
दिल में बस कुछ टूट रहा है
होंठों पर नहीं कोई कहानी
फिर भी आँख में आ गया पानी
नहीं हम भूलने वाले
नहीं तुम भूलने वाले
चलो एक दूसरे…