मूवी या एलबम का नाम : द ट्रेन (1970) संगीतकार का नाम – आर.डी.बर्मन हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – आनंद बक्षी गाने के गायक का नाम – मोहम्मद रफ़ी, लता मंगेशकर मुझसे भला ये काजल तेरा नैन बसे दिन-रैन नि सोनिए, नि सोनिए ओ छोड़ बेदर्दी आँचल मेरा हो गई मैं बेचैन वे सोनेया, वे सोनेया नाम की तू है मेरी सजनिया, नाम का मैं हूँ तेरा पिया रेशमी लट से खेले ये गजरा, दूर से तरसे मेरा जिया ना ना, हाँ हाँ तौबा, तौबा कैसी नाम है प्रेमी पागल तेरा, तो संग लागे नैन वे सोनेया, वे सोनेया मुझसे भला ये… प्रेम-गली में होगा न बलमा, तुझसा दीवाना और कोई चैन उड़ाना, नींद चुराना, सीखे ये तुझसे चोर कोई ना ना, हाँ हाँ गोरी, क्या है सैंया हाँ, आप हूँ मैं तो घायल तेरा, तड़पूँ सारी रैन नि सोनिए, नि सोनिए छोड़ बेदर्दी आँचल… चाहे पवन हो, चाहे किरण हो, छूने न दूँगा तेरा बदन जलता है मन तो, मन में छुपा के, रख ले मुझे तू मेरे सजन ना ना, हाँ हाँ रानी, क्या है राजा हाँ रूप, बरसता बादल तेरा, प्यासे मेरे नैन नि सोनिए, नि सोनिए छोड़ बेदर्दी आँचल…
मुझसे भला ये हिंदी लिरिक्स – Mujhse Bhala Ye Hindi lyrics (Md.Rafi, Lata Mangeshkar, The Train)
September 14, 2018