Wednesday, March 22nd, 2023

मुझे चाँद पे ले चलो हिंदी लिरिक्स – Mujhe Chaand Pe Le Chalo Hindi lyrics (Nikhita Gandhi, Sanju)

मूवी या एलबम का नाम : संजू (2018)
संगीतकार का नाम – ए.आर.रहमान
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – इरशाद कामिल
गाने के गायक का नाम – निकिता गाँधी

मुझे चाँद पे ले चलो
तारे दिखा दो मुझे
है रात भर का सफ़र ये
कल को ना मिलना मुझे
मुझे चाँद पे ले चलो
तारे दिखा दो मुझे
शम्मा सी मैं जल रही हूँ
आओ बुझा दो मुझे
मुझे चाँद पे…

माना अभी बहकी हूँ
चाहत में मैं महकी हूँ
मैखाना पैमाना मैं
पीने से डरता है क्यूँ
ना तू शरीफों सा है
ना मैं शरीफों सी हूँ
तेरे मेरे दरमियाँ
हैं फासले बोल क्यूँ
मुझे चाँद पे…