Wednesday, March 22nd, 2023

मितरा हिंदी लिरिक्स – Mitra Hindi lyrics (Amitabh Bhattacharya, Band Baaja Baaraat)

मूवी या एलबम का नाम : बैंड बाजा बारात (2010)
संगीतकार का नाम – सलीम-सुलेमान
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – अमिताभ भट्टाचार्य
गाने के गायक का नाम – अमिताभ भट्टाचार्य

रास्तो में खो गया है मितरा
अजनबी क्यूँ हो गया है मितरा, मितरा
कुछ तो कमी है सावन
सावन सा क्यूँ न लागे मितरा, मितरा
शाम-ओ-सहर क्यूँ मन का
आंगन ये सूना लागे मितरा, मितरा
धूप ले के जो गया है मितरा
अजनबी क्यूँ हो गया है मितरा

यारा हाए यारा, कैसे जाने यारा, बिछड़ा
यारा हाए यारा, संग चैन सारा बिछड़ा

दिल के तारों में, क्यूँ हज़ारों में, दर्द जागे हैं
हमने बांधे जो, रेशमी सारे टूटे धागे हैं
बिरहा तो ये हरजाना है, हमको अदा कर जाना है
सिर्फ यादों का ताना बाना है, क्या छुपाना है
हाल-ए-दिल जो हो गया है मितरा, मितरा
अजनबी क्यूँ हो गया है…