मेरी जाँ मुझे जाँ हिंदी लिरिक्स – Meri Jaan Mujhe Jaan Hindi lyrics (Geeta Dutt, Anubhav)

मूवी या एलबम का नाम : अनुभव (1971) संगीतकार का नाम – कनु रॉय हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – गुलज़ार गाने के गायक का नाम – गीता दत्त मेरी जाँ, मुझे जाँ न कहो मेरी जाँ मेरी जाँ, मेरी जाँ जाँ न कहो अंजान मुझे जान कहाँ रहती है सदा अंजाने, क्या जाने जान के जाए कौन भला मेरी जाँ मुझे जाँ न कहो मेरी जाँ… सूखे सावन बरस गए कितनी बार इन आँखों से दो बूँदें ना बरसे इन भीगी पलकों से मेरी जाँ मुझे जाँ न कहो मेरी जाँ… होंठ झुके जब होंठों पर साँस उलझी हो साँसों में दो जुड़वाँ होंठों की बात कहो आँखों से मेरी जाँ मुझे जाँ न कहो मेरी जाँ…

You may also like...