मेरा दिल जो मेरा हिंदी लिरिक्स – Mera Dil Jo Mera Hindi lyrics (Geeta Dutt, Anubhav)

मूवी या एलबम का नाम : अनुभव (1971) संगीतकार का नाम – कनु रॉय हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – गुलज़ार गाने के गायक का नाम – गीता दत्त मेरा दिल जो मेरा होता पलकों से पकड़ लेती होंठों पे उठा लेती हाथों में ख़ुदा होता मेरा दिल जो मेरा… सूरज को मसल कर मैं चन्दन की तरह मलती सोने-सा बदन ले कर कुन्दन की तरह जलती इस गोरे से चेहरे पर आईना फ़िदा होता मेरा दिल जो मेरा… बरसा है कई बरसों आकाश समंदर में इक बूँद है चन्दा की उतरी न समुन्दर में दो हाथों के ओक में ये गिर पड़ता तो क्या होता हाथों में ख़ुदा होता मेरा दिल जो मेरा…

You may also like...