Monday, March 20th, 2023

मैं निकला गड्डी ले के हिंदी लिरिक्स – Main Nikla Gaddi Le Ke Hindi lyrics (Udit Narayan, Gadar)

मूवी या एलबम का नाम : गदर – एक प्रेम कथा (2001)
संगीतकार का नाम – उत्तम सिंह
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – आनंद बक्षी
गाने के गायक का नाम – उदित नारायण

मैं निकला ओ गड्डी ले के
ओ रस्ते पर ओ सड़क में
एक मोड़ आया
मैं उत्थे दिल छोड़ आया
एक मोड़ आया…

रब जाने कब गुज़रा अमृतसर
ओ कब जाने लाहौर आया
मैं उत्थे दिल छोड़ आया

उस मोड़ पे वो मुटियार मिली
जट यमला पागल हो गया
उसकी ज़ुल्फों की छाँव में
मैं बिस्तर डाल के सो गया
ओ जब जागा, मैं भागा
सब फाटक, सब सिग्नल मैं तोड़ आया
मैं उत्थे दिल…

बस एक नज़र उसको देखा
दिल में उसकी तस्वीर लगी
क्या नाम था उसका रब जाणे
मुझको रांझे की हीर लगी
ओ मैंने देखा एक सपना
संग उसके नाम अपना, मैं जोड़ आया
मैं उत्थे दिल…

शरमाके वो यूँ सिमट गयी
जैसे वो नींद से जाग गयी
मैंने कहा गल सुन ओ कुड़िये
वो डर के पीछे भाग गयी
वो समझी ओ घर उसके
चोरी से, ओ चुपके से, कोई चोर आया
मैं उत्थे दिल…