मूवी या एलबम का नाम : प्यार इश्क़ और मोहब्बत (2001)
संगीतकार का नाम – विजू शाह
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – आनंद बक्षी
गाने के गायक का नाम – कुमार सानू
मैं बेवफ़ा, मैं बेक़दर
मैंने तेरा दिल तोड़ा
मेरा भी दिल टूटा मगर
तुझको नहीं इसकी ख़बर
तेरी याद में दिल थाम कर
तड़पूँगा मैं सारी उमर
मैं बेवफ़ा, मैं बेक़दर..
दुनिया के सब आशिक़ों की
तोड़ी है सब मैंने रस्में
बेचे हैं सब अपने वादे
बेची हैं सब अपनी कसमें
मैं बेवफा, मैं बेक़दर…
ये प्यार इश्क़ और मोहब्बत
क्या है ये अब मैंने जाना
वापस मगर कैसे आये
गुज़रा हुआ वो ज़माना
मैं बेवफ़ा, मैं बेक़दर…