Wednesday, March 22nd, 2023

कुल्फी हिंदी लिरिक्स – Kulfi Hindi lyrics (Sonu Nigam, 102 Not Out)

मूवी या एलबम का नाम : 102 नॉट आउट (2018)
संगीतकार का नाम – सलीम-सुलेमान
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – सौम्या जोशी
गाने के गायक का नाम – सोनू निगम

लगता है के पिघल गयी
मगर नहीं, नहीं, नहीं
वो थी जहाँ अब है वहीं
कुल्फ़ी, कुल्फ़ी
हाँ, मीठी-मीठी माज़ी की कुल्फ़ी
लगता है के…

हज़ार तंज़ कस गई
हज़ार गाँठ बंध चुकी
खुलेगी ना गठरी कभी
ये सोचा था, पर खुल गई
पिघलेगी नहीं वो कभी
कुल्फी कुल्फी
हाँ, मीठी मीठी…

जो चल रहा था थम गया
जो थम गया था चल पड़ा
उसी पुरानी राह पे
फिर से मैं निकल पड़ा
पुराने सिक्कों से ख़रीद ली
कुल्फ़ी कुल्फ़ी
हाँ, मीठी मीठी…