मूवी या एलबम का नाम : 102 नॉट आउट (2018) संगीतकार का नाम – सलीम-सुलेमान हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – सौम्या जोशी गाने के गायक का नाम – अरमान मलिक कुछ अनोखे रूल्स हैं इस अनोखी जंग के हो बाल हैं सफ़ेद और ख्वाब आसमानी रंग के कुछ अनोखे रूल्स… ज़िन्दगी के पन्नों पे झुर्रियों की सियाही से ऐसा कुछ लिखेंगे हम, सब के होश उड़ायेंगे हम हो रहे नए-नए उसी पुराने ढंग से हो बाल हैं सफ़ेद… बरसों से टक्कल को धूप ने छुआ नहीं बरसों से इस दिल में कुछ भी हुआ नहीं उठ खड़ा हुआ हूँ मैं, इक उधार की उमंग से हो बाल हैं सफ़ेद… बूढ़ी ज़िन्दगी से आँख भी लड़ाई है वक़्त के मसलों में टाँग भी अड़ाई है उलझी सी हवा में भी हम मस्त हैं पतंग से हो बाल हैं सफ़ेद…
कुछ अनोखे रूल्स हिंदी लिरिक्स – Kuchh Anokhe Rules Hindi lyrics (Armaan Malik, 102 Not Out)
September 25, 2018