Wednesday, March 22nd, 2023

जितनी दफा हिंदी लिरिक्स – Jitni Dafa Hindi lyrics (Yasser Desai, Parmanu)

मूवी या एलबम का नाम : परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण (2018)
संगीतकार का नाम – जीत गांगुली
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – रश्मि विराग
गाने के गायक का नाम – यासेर देसाई

जितनी दफ़ा देखूँ तुम्हें धड़के ज़ोरों से
ऐसा तो कभी होता नहीं मिल के गैरों से
जितनी दफ़ा देखूँ तुम्हें…

दूर जाना नहीं तुमको है कसम
खुद से ज़्यादा तुम्हें चाहतें हैं सनम
दूर जाना नहीं मुझसे ऐ सनम
खुद से ज़्यादा तुम्हें चाहते हैं सनम

दिल में जो भी है, तेरा ही तो है
चाहे जो मांग लो रोका किसने है
क़त्ल अगर करना हो, करना धीरे से
उफ़ भी नहीं निकलेगी मेरे होठों से
दूर जाना नहीं…