जब तुझे मैंने देखा नहीं हिंदी लिरिक्स – Jab Tujhe Maine Dekha Nahin Hindi lyrics (Sadhana Sargam, Udit Narayan, Pyaar Ishq Aur Mohabbat)

मूवी या एलबम का नाम : प्यार इश्क़ और मोहब्बत (2001) संगीतकार का नाम – विजू शाह हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – आनंद बक्षी गाने के गायक का नाम – साधना सरगम, उदित नारायण जब तुझे मैंने देखा नहीं था इस तरह मैंने सोचा नहीं था कोई भी कुछ भी ऐसा नहीं था कोई भी तेरे जैसा नहीं था जब तुझे मैंने देखा तो जाना खूबसूरत है कितना ज़माना जब तुझे मैंने देखा… ये ही शहर था गुलसितां था ये ही फूल थे ये समां था कई बार गुज़रा मैं यहाँ से पर मेरा दिल न जाने कहाँ था जब तुझे मैंने देखा तो जाना उफ़ ये मौसम है कितना सुहाना ज़िन्दगी थी या कोई पहेली हाँ ये राहें थी कितनी अकेली मैं यूँ ही चली जा रही थी दूर मंज़िल नज़र आ रही थी जब तुझे मैंने देखा तो जाना बस कहीं अब नहीं मुझको जाना जब तुझे मैंने देखा…

You may also like...