Wednesday, March 22nd, 2023

जब कभी मुड़ के हिंदी लिरिक्स – Jab Kabhi Mud Ke Hindi lyrics (Bhupinder Singh, Asha Bhosle, Hip Hip Hurray)

मूवी या एलबम का नाम : हिप हिप हुर्रे (1984)
संगीतकार का नाम – वनराज भाटिया
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – गुलज़ार
गाने के गायक का नाम – भूपिंदर सिंह, आशा भोंसले

जब कभी मुड़ के देखता हूँ मैं
तुम भी कुछ अजनबी सी लगती हो
मै भी कुछ अजनबी सा लगता हूँ
जब कभी मुड़ के…

साथ ही साथ चलते चलते कहीं
हाथ छूटे मगर पता ही नहीं
आँसुओं से भरी सी आँखों में
डूबी डूबी हुई सी लगती हो
तुम बहुत अजनबी सी लगती हो
जब कभी मुड़ के…

हम जहाँ थे, वहाँ पे अब तो नहीं
पास रहने का भी सबब तो नहीं
कोइ नाराज़गी नहीं है मगर
फिर भी रूठी हुई सी लगती हो
तुम भी अब अजनबी सी लगती हो
जब कभी मुड़ के…

रात उदास नज़्म लगती है
ज़िन्दगी से रस्म लगती है
एक बीते हुए से रिश्ते की
एक बीती घड़ी से लगते हो
तुम भी अब अजनबी से लगते हो
जब कभी मुड़ के…