मूवी या एलबम का नाम : सनी (1984) संगीतकार का नाम – आर.डी.बर्मन हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – आनंद बक्षी गाने के गायक का नाम – लता मंगेशकर जाने क्या बात है, जाने क्या बात है नींद नहीं आती बड़ी लम्बी रात है जाने क्या बात… सारी सारी रात मुझे इसने जगाया जैसे कोई सपना, जैसे कोई साया कोई नहीं लगता है, कोई मेरे साथ है जाने क्या बात… धक-धक कभी से जिया डोल रहा है घूँघट अभी से मेरा खोल रहा है दूर अभी तो पिया की मुलाक़ात है जाने क्या बात… जब-जब देखूँ मैं ये चाँद सितारे ऐसा लगता है मुझे लाज के मारे जैसे कोई डोली, जैसे बारात है जाने क्या बात…
जाने क्या बात है हिंदी लिरिक्स – Jaane Kya Baat Hai Hindi lyrics (Lata Mangeshkar, Sunny)
September 3, 2018