Wednesday, March 22nd, 2023

हम जुदा हो गये हिंदी लिरिक्स – Hum Judaa Ho Gaye Hindi lyrics (Preeti Uttam, Udit Narayan, Gadar)

मूवी या एलबम का नाम : गदर – एक प्रेम कथा (2001)
संगीतकार का नाम – उत्तम सिंह
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – आनंद बक्षी
गाने के गायक का नाम – प्रीति उत्तम, उदित नारायण

हम जुदा हो गये, रास्ते खो गये
मगर हम मिलेंगे, मगर हम मिलेंगे
ये याद रखना, मेरी राह तकना
हम जुदा हो गये…

कागज़ हो तो फाड़ दूँ
धागा हो तो काट दूँ
दुनिया हो तो छोड़ दूँ
वादा कैसे तोड़ दूँ
इस वादे पे मुझको
अब जीना, अब मरना
सजना
हम जुदा हो गये…

ऐ हवा तू ही जा
जा के उनको सुना
हाल मेरा है क्या
कैसे जी रही हूँ मैं
जैसे मर रही हूँ मैं
नाम तेरा रात दिन
याद कर रही हूँ मैं
लोगों ने तोड़ा है
हर सपना मेरे दिल का
सजना
हम जुदा हो गये…