मूवी या एलबम का नाम : लैला (1984) संगीतकार का नाम – ऊषा खन्ना हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – सावन कुमार टक गाने के गायक का नाम – किशोर कुमार हो गए दीवाने तुमको, देख कर इस हाल में चौदहवीं का चाँद हो तुम, चौदहवें ही साल में हो गए हे हे, हो गए आ हा, हो गए दीवाने ये मचलती कमसिनी और उसपे चढ़ता ये शबाब एक नकली तिल लगा लो, गाल पर अपने जनाब बदनज़र से बच के पहुँचोगे पंदरहवें साल में हो गए दीवाने… आ गई तुमको हया मेरी ज़रा सी बात पर लीजिए रख लीजिए दिल मेरा अपने हाथ पर हम बना लेंगे तुम्हें दुल्हन सोलहवें साल में हो गए दीवाने…
हो गए दीवाने हिंदी लिरिक्स – Ho Gaye Deewane Hindi lyrics (Kishore Kumar, Laila)
September 3, 2018