Wednesday, March 22nd, 2023

गाओ मेरे मन हिंदी लिरिक्स – Gaao Mere Mann Hindi lyrics (Yesudas, Asha Bhosle, Apne Paraye)

मूवी या एलबम का नाम : अपने पराए (1980)
संगीतकार का नाम – बप्पी लाहिड़ी
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – योगेश
गाने के गायक का नाम – येसुदास, आशा भोंसले

गाओ मेरे मन
चाहे सूरज चमके रे
चाहे लगा हो ग्रहण
गाओ मेरे मन…

जो भी मिले यहाँ, जितना मिले
उसी में खुश हो ले
पूरा नहीं होता किसी का
यहाँ हर सपन
गाओ मेरे मन…

मिले जो गम तो क्या हुआ
बहारों के गीत सजा ले
बुझे कोई आशा का दीया
तो फिर से जला ले
दुखों से तू हार न राही
किए जा जतन
गाओ मेरे मन…

रो कर चल चाहे, हँस के तू चल
चलना तुझे होगा
रुकेंगे ना तेरे लिए ये समय के तरंग
गाओ मेरे मन…