Monday, March 20th, 2023

दिलबर हिंदी लिरिक्स – Dilbar Hindi lyrics (Neha Kakkar, Dhvani Bhanushali, Ikka, Satyamev Jayate)

मूवी या एलबम का नाम : सत्यमेव जयते (2018)

संगीतकार का नाम – तनिष्क बागची

हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – शब्बीर अहमद, इक्का

गाने के गायक का नाम – नेहा कक्कड़, ध्वनि भानुशाली, इक्का

दिलबर दिलबर

दिलबर दिलबर

चढ़ा जो मुझपे सूरूर है

असर तेरा ये ज़रूर है

तेरी नज़र का क़सूर है

दिलबर दिलबर

आ पास आ तू क्यों दूर है

ये इश्क़ का जो फितूर है

नशे में दिल तेरे चूर है

दिलबर दिलबर

अब तो होश ना ख़बर है

ये कैसा असर है

होश ना ख़बर है

ये कैसा असर है

तुमसे मिलने के बाद दिलबर

दिलबर दिलबर, दिलबर दिलबर

करती क़तल ना ऐसे तू चल

पहेली का इस निकालो कोई हल

हुसन का पिटारा खिलता कमाल

कर लूँगा सबर क्योंकि मीठा है फल

तू मेरा, ख़्वाब है

तू मेरे दिल का क़रार

देख ले, जान-ए-मन

देख ले, बस एक बार

चैन खो गया है

कुछ तो हो गया है

तुमसे मिलने के बाद दिलबर

दिलबर दिलबर…

अब तो होश न…