धीरे धीरे सुबह हुई हिंदी लिरिक्स – Dheere Dheere Subah Hui Hindi lyrics (Yesudas, Vani Jairam, Haisiyat)

मूवी या एलबम का नाम : हैसियत (1984) संगीतकार का नाम – बप्पी लाहिड़ी हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – इंदीवर गाने के गायक का नाम – येसुदास, वाणी जयराम धीरे-धीरे सुबह हुई जाग उठी ज़िन्दगी पंछी चले अम्बर को, अम्बर को, अम्बर को माझी चले सागर को, सागर को, सागर को प्यार का नाम जीवन है मंज़िल है प्रीतम की गली धीरे-धीरे सुबह हुई… डूब के सूरज फिर निकला सारे जहां को नूर मिला दिल के द्वारे तुमको पुकारे एक नई ज़िन्दगी प्यार का नाम जीवन… किरणों से दामन भर लो प्रीत से तुम तन-मन भर लो जिसमें जितनी प्यास जगी उतनी ही प्रीत मिली प्यार का नाम जीवन…

You may also like...