मूवी या एलबम का नाम : धड़क (2018) संगीतकार का नाम – अजय-अतुल हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – अमिताभ भट्टाचार्य गाने के गायक का नाम – अजय गोगावाले, श्रेया घोषाल मरहमी सा चाँद है तू दिलजला सा मैं अँधेरा एक दूजे के लिए हैं नींद मेरी ख्वाब तेरा तू घटा है फ़ुहार की मैं घड़ी इंतज़ार की अपना मिलना लिखा इसी बरस है ना जो मेरी मंज़िलों को जाती है तेरे नाम की कोई सड़क है ना जो मेरे दिल को दिल बनाती है तेरे नाम की कोई धड़क है ना कोई बांधनी जोड़ा ओढ़ के बाबुल की गली, आऊँ छोड़ के तेरे ही लिए, लाऊँगी पिया सोलह साल के सावन जोड़ के प्यार से थामना, डोर बारीक है सात जन्मों की ये, पहली तारीख है डोर का एक मैं सिरा और तेरा है दूसरा जुड़ सके बीच में कई तड़प है ना जो मेरी मंज़िलों को…
धड़क शीर्षक गीत हिंदी लिरिक्स – Dhadak Title Song Hindi lyrics (Ajay Gogawale, Shreya Ghoshal, Dhadak)
September 28, 2018