Monday, March 20th, 2023

देख लो आवाज़ देकर हिंदी लिरिक्स – Dekh Lo Aawaz Dekar Hindi lyrics (Anuradha Paudwal, Prem Geet)

मूवी या एलबम का नाम : प्रेम गीत (1981)
संगीतकार का नाम – जगजीत सिंह
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – इंदीवर
गाने के गायक का नाम – अनुराधा पौडवाल

देख लो आवाज़ दे कर, पास अपने पाओगे
आओगे तनहा मगर तनहा नहीं तुम जाओगे
देख लो आवाज़ देकर…

दूर रहकर भी तुम्हीं पर, रहती है अपनी नज़र
बाहों में हम थाम लेंगे, जब भी ठोकर खाओगे
देख लो आवाज़ देकर…

लें ना बदले में तुम्हारे गर खुदाई भी मिले
छोड़ देंगे दो जहां को, जब भी तुम फ़रमाओगे
देख लो आवाज़ देकर…

बेवफ़ाई भी करो तो माफ़ कर देंगे तुम्हें
हम ना वादों से फिरेंगे, तुम अगर फिर जाओगे
देख लो आवाज़ देकर…