दीवाना मैं ना था हिंदी लिरिक्स – Diwana Main Na Tha Hindi lyrics (Alka Yagnik, Shaan, Indian)

मूवी या एलबम का नाम : इंडियन (2001) संगीतकार का नाम – आनंद राज आनंद हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – आनंद बक्षी गाने के गायक का नाम – अल्का याग्निक, शान दीवाना मैं ना था दीवाना बन गया कब कैसे और क्या अफ़साना बन गया ना तुझे है ख़बर, ना मुझे है मगर जाने कब दिल से दिल मिल गया दीवानी मैं हो गई, दीवाना मैं हो गया दीवाना तू ना था, दीवाना बन गया कब कैसे और क्या अफ़साना बन गया जादू निग़ाहों का तेरी, मुझपे असर कर गया है दिल दीवाना तुम्हारा, वादा कोई कर गया है मैंने माना मेरी जाँ मैंने माना दिल जो बोला वही कर दिया दीवानी मैं हो गई… धड़कने सुन रही हैं, धड़कनों की ज़ुबाँ को ऐसा हसीं हो नज़ारा तो, कैसे ना अरमां जवाँ हो तेरे बिन एक पल नहीं जीना मैंने ये फ़ैसला कर लिया दीवानी मैं हो गई…

You may also like...