दे दे जगह हिंदी लिरिक्स – De De Jagah Hindi lyrics (Yasser Desai, Parmanu)

मूवी या एलबम का नाम : परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण (2018) संगीतकार का नाम – सचिन-जिगर हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – कुमार विश्वास गाने के गायक का नाम – यासेर देसाई तू है सुबह, तू शाम है जीने का तू ही है नज़रिया तेरी लहर, आठों पहर मैं बूँद तू ही मेरा दरिया दुनिया से जुदा कर दे ज़र्रे को खुदा कर दे ओ तेरे इश्क से मुझको ना करना कभी तू जुदा कि अब मेरी साँस-साँस तेरे पास है और तेरे आस-पास पहचान है अब मेरी दिल में अपने दिल भर कर दे दे जगह दे दे जगह मेरी साँस साँस तेरे पास है और तेरे आस-पास पहचान है अब मेरी इतनी सी मेरे रब तुझसे है दुआ जीता रहा ख्वाबों में मैं खुद से ही पर दूर था थोड़ा सा तू मजबूर था थोड़ा मैं मजबूर था ख्वाबों को जुबां कर दे नज़रों से बयाँ कर दे तेरे इश्क से मुझको ना करना कभी तू जुदा के अब मेरी साँस…

You may also like...