Wednesday, March 22nd, 2023

दायें बायें हिंदी लिरिक्स – Daayein Baayein Hindi lyrics (K.K., Guzaarish)

मूवी या एलबम का नाम : गुज़ारिश (2010)
संगीतकार का नाम – संजय लीला भंसाली
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – ए.एम.तुराज़
गाने के गायक का नाम – के.के.

दायें बायें चाहत छाई, फिर से
भूली बिसरी यादें आईं, घिर के
किसने चाहत ये बरसाई
नीला अम्बर सरका जैसे
सर से, फिर से
तारें टूटे गिर के
दायें बायें चाहत छाई…

मौसम का एहसान है
तू मेरा मेहमान है
खिदमत में बोलो जान रख दूँ
तुमसे मिल के जिया ऐसे
जैसे, फिर से
जी उठा हूँ मर के
दायें बायें चाहत छाई…