छोटे छोटे पेग हिंदी लिरिक्स – Chhote Chhote Peg Hindi lyrics (Yo Yo Honey Singh, Neha Kakkar, Navraj Hans, Sonu Ke Titu Ki Sweety)

मूवी या एलबम का नाम : सोनू के टीटू की स्वीटी (2018) संगीतकार का नाम – यो यो हनी सिंह हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – यो यो हनी सिंह गाने के गायक का नाम – यो यो हनी सिंह, नेहा कक्कड़, नवराज हंस पिला दे दीवानी मैं हूँ जिसकी आई एम अ बैड गर्ल आई लाइक व्हिस्की जब मुझको चढ़ जाती तो नशे में हो जाती मैं रिस्की पिला दे दीवानी… ओह चल कुड़िये नि चल हो तैयार देसी दारु, इंग्लिश बार छोटे छोटे पेग मार बेबी छोटे छोटे पेग मार छोटे छोटे पेग… पी गयी बोतल खड़े खड़े सीन तेरा मेरे सर से परे पता है मुझे तुझे होगा हैंगओवर तभी पहले से ही नींबू मेरी जेब में पड़े एक पेग में तुझे पटाया तुझे पटाने का जोखिम उठाया पर कड़वी लगेगी तुझे सच है ये बात तुझे घर होना चाहिए बार्बी डॉल के साथ ये गाना हो गया है ए रेटेड वर्ज़न बोतलें पी ली है तूने आधा दर्जन क्या करना है अब सोबर जी के दारु पीना कोई तुझसे सीखे पैराडाइस में जाने का एक ही रूट है पेट भर के पी लो, क्योंकि पाँच रूपए की छूट है पिला दे दीवानी… सबसे ज्यादा चमक रही है तू चमक रही है इस पार्टी में मैं तेरे नैनो में डूब रहा तू डूब रही है बकार्डी में अकेले पीने वाली रात नहीं है मैंने देख लिया कोई तेरे साथ नहीं है और भी लड़कियाँ हैं यहाँ मगर लेकिन तेरे जैसी किसी में भी बात नहीं हैं इतनी देर से बैठा बस माइंड मैं तेरा पढ़ रहा हूँ तुझे चाहिए दारु देसी तभी तो कन्विंस में कर रहा हूँ क्या चल चल कुड़िये नि…

You may also like...