मूवी या एलबम का नाम : ऑक्टोबर (2018) संगीतकार का नाम – शान्तनु मोईत्रा हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – तनवीर गाज़ी गाने के गायक का नाम – मोनाली ठाकुर चल, छोटी-छोटी सिली-सिली शामें जी लें चल चल, आधी-आधी थोड़ी झूठी चाय पी ले चल चल, थोड़ी सी हैं मेरी साँसें दोनों जी लें चल चल, छोटी छोटी… अभी तू है, मैं हूँ ये खुशबू रहेगी ना कल यही महक हवा में बहेगी ना कल चल, भीगी-भीगी हवाओं के साथी हो ले चल चल, हथेली पे बारिशों की बूँदें तोलें चल चल, थोड़ी सी हैं… वहाँ रहूँगी मैं ये मौसम ना होंगे जहाँ कोई सड़क नहीं आ सकेगी वहाँ चल, ठंडे-ठंडे पानियों में पाँव डालें चल चल, साहिलों पे माझी वाला गाना गा लें चल चल थोड़ी सी हैं… चल आधी आधी…
चल छोटी छोटी हिंदी लिरिक्स – Chal Chhoti Chhoti Hindi lyrics (Monali Thakur, October)
September 25, 2018