Monday, March 20th, 2023

चाँद की कटोरी हिंदी लिरिक्स – Chaand Ki Katori Hindi lyrics (Harshdeep Kaur, Guzaarish)

मूवी या एलबम का नाम : गुज़ारिश (2010)
संगीतकार का नाम – संजय लीला भंसाली
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – विभू पुरी
गाने के गायक का नाम – हर्षदीप कौर

चाँद की कटोरी है, रात ये चटोरी है
सारे तारे एक तरफ, ज़िन्दगी बटोरी, बटोरी है
चाँद की कटोरी…

रिश्ते झीने मलमल के
ठंड में ठिठुर के, सिकुड़ के, बिखर जाते हैं
मोहब्बत का स्वेटर, किस के लिए बुनते हैं
सारे तारे एक तरफ…

ख़्वाब ये रोज़ाना की, बारिश में गल जाते हैं
गरीबी के मारे हम, हाथों का छाता बनाते हैं
सारे तारे एक तरफ…