मूवी या एलबम का नाम : हेट स्टोरी 4 (2018) संगीतकार का नाम – आर्को प्रावो मुखेर्जी हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – मनोज मुंतशिर, संजय गुप्ता गाने के गायक का नाम – नीति मोहन, जुबिन नौटियाल बूँद बूँद में गुम सा है ये सावन भी तो तुम सा है बूँद बूँद में… एक अजनबी अहसास है कुछ है नया कुछ ख़ास है कसूर ये सारा मौसम का है बूँद बूँद में… चलने दो मनमर्ज़ियाँ, होने दो गुस्ताखियाँ फिर कहाँ ये फुरसतें, फिर कहाँ नज़दीकियाँ कह दो तुम भी कहीं, लापता तो नहीं दिल तुम्हारा भी कुछ, चाहता तो नहीं बूँद बूँद में… सिर्फ एक मेरे सिवा, कुछ और ना देख तू ख्वाहिशों के शहर में, एक मैं हूँ एक तू तुझको आना है तो, बन के तू साँस आ ना रहे दूरियाँ, इस कदर पास आ बूँद बूँद में… बस ये इजाज़त दे मुझे जी भर के मैं पी लूँ तुझे मैं प्यार हूँ और तू शबनम सा है बूँद बूँद में…
बूंद बूंद में हिंदी लिरिक्स – Boond Boond Mein Hindi lyrics (Neeti Mohan, Jubin Nautiyal, Hate Story 4)
September 7, 2018