Wednesday, March 22nd, 2023

बस एक सोच हिंदी लिरिक्स – Bas Ek Soch Hindi lyrics (Ali Zafar, Tere Bin Laden)

मूवी या एलबम का नाम : तेरे बिन लादेन (2010)
संगीतकार का नाम – अली ज़फ़र
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – अली ज़फ़र
गाने के गायक का नाम – अली ज़फ़र

बस एक सोच से, बन जाए पूरी कहानी
दुनिया चाहे जो बोले, हमको तो है ये सुनानी
क्या गलत है क्या सही, हमने ये सोचा ना कभी
सपने हो पूरे, रह जाए ना कोई कमी
तो बस एक सोच…

ख्वाब है तो रंगीं ये जहां
ज़िन्दगी हँसती है
आज हैं तो कल होंगे कहाँ
अपनी ख़ुशी सस्ती है
हम भी कभी मशहूर हों
थोड़े से मग़रूर हों
पाने को जाँ तरसती है
सपने हो पूरे, रह जाए न कोई कमी
तो बस एक सोच…

सोचा जो वही तो पाना है
कुछ तो कर के दिखाना है
क्या हैं हम कहाँ अपने कदम
कहाँ अपना ठिकाना है
अब तलक जो ना देखी हो
अपने मन की हैं मंज़िल वो
हमको उस पार जाना है
सपने हो पूरे, रह जाए ना कोई कमी
हाँ, बस एक सोच…