मूवी या एलबम का नाम : प्यार इश्क़ और मोहब्बत (2001) संगीतकार का नाम – विजू शाह हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – आनंद बक्षी गाने के गायक का नाम – शान अपनी यादों को छोड़ न जाना अपने वादों को तोड़ न जाना जाना मैं हूँ तेरा दीवाना, दीवाना आशिक़ पहला पुराना अपनी यादों को छोड़… जैसे तूने तोड़ा मेरा दिल, तेरा दिल टूटेगा तेरे हाथों से भी किसी का दामन छूटेगा याद रखना ओ बेक़दर बेख़बर बेवफ़ा सारी रस्मों को छोड़ न जाना अपनी कसमों को तोड़ न जाना जाना मैं हूँ तेरा… मेरे बाद अब किसको बरबाद करेगी मेरी तरह तू भी इक दिन फरियाद करेगी याद रखना ओ बेअदब बेसमझ बेईमाँ ऐसे अपनों को छोड़ न जाना मेरे सपनों को तोड़ न जाना जाना मैं हूँ तेरा…
अपनी यादों को छोड़ हिंदी लिरिक्स – Apni Yaadon Ko Chhod Hindi lyrics (Shaan, Pyaar Ishq Aur Mohabbat)
September 24, 2018