मूवी या एलबम का नाम : इश्किया (2010) संगीतकार का नाम – विशाल भारद्वाज हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – गुलज़ार गाने के गायक का नाम – रेखा भारद्वाज अब मुझे कोई इंतज़ार कहाँ वो जो बहते थे आबशार कहाँ अब मुझे कोई इंतज़ार… आँख के एक गाँव में, रात को ख्वाब आते थे छूने से बहते थे, बोले तो कहते थे उड़ते ख़्वाबों का एतबार कहाँ अब मुझे कोई इंतज़ार… जिन दिनों आप थे, आँख में धूप थी जिन दिनों आप रहते थे, आँख में धूप रहती थी अब तो जाले ही जाले हैं, ये भी जाने ही वाले हैं वो जो था दर्द का करार कहाँ अब मुझे कोई इंतज़ार…
अब मुझे कोई हिंदी लिरिक्स – Ab Mujhe Koi Hindi lyrics (Rekha Bhardwaj, Ishqiya)
September 14, 2018