Monday, March 20th, 2023

आज मैं खुश हूँ हिंदी लिरिक्स – Aaj Main Khush Hoon Hindi lyrics (Asha Bhosle, Abhijeet, Grahan)

मूवी या एलबम का नाम : ग्रहण (2001)
संगीतकार का नाम – कार्तिक राजा
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – महबूब
गाने के गायक का नाम – आशा भोंसले, अभिजीत

आज मैं खुश हूँ
लो तुम ही बोलो मैं हूँ खुश क्यों
जल्दी-जल्दी बोलो चलो
साथ चल रहे हैं
तो इसलिए तुम खुश हो
बात यही है ना कहो
ये क्या बात बोली
चलो मारो ताली
ये सच ही कहा
अई अईयो अई अईयो

कानों की ये बाली
लो चूमे मेरे गालों को
ऐसे क्यों चूमे कहो
जैसे तुम नाचो
वैसे वो भी झूमे नाचे
झूम झूम झूमे सुनो
ये क्या बात बोली…

मुझको ये दुनिया
लो दिखती है सारी उलटी
ऐसी मुझे दिखती है क्यों
तू है सीधी-सादी
तो इसलिए तुझको सुन
दुनिया सारी दिखती हैं यूँ
ये क्या बात बोली…