Wednesday, March 22nd, 2023

यूँ ज़िन्दगी की राह में हिंदी लिरिक्स – Yun Zindagi Ki Raah Mein Hindi Lyrics (Chitra Singh, Saath Saath)

मूवी या एलबम का नाम : साथ साथ (1982)
संगीतकार का नाम – कुलदीप सिंह
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – जावेद अख्तर
गाने के गायक का नाम – चित्रा सिंह

यूँ ज़िन्दगी की राह में मजबूर हो गए
इतने हुए करीब कि हम दूर हो गए
यूँ ज़िन्दगी की राह में…

ऐसा नहीं कि हमको कोई भी खुशी नहीं
लेकिन ये ज़िन्दगी तो कोई ज़िन्दगी नहीं
क्यों इसके फ़ैसले हमें मंज़ूर हो गए
इतने हुए करीब…

पाया तुम्हें तो हमको लगा तुमको खो दिया
हम दिल पे रोए और ये दिल हमपे रो दिया
पलकों से ख़्वाब क्यों गिरे, क्यों चूर हो गए
इतने हुए करीब…