मूवी या एलबम का नाम : सम्राट चन्द्रगुप्त (1958)
संगीतकार का नाम – कल्याणजी वीरजी शाह
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – हसरत जयपुरी
गाने के गायक का नाम – लता मंगेशकर, मन्ना डे
ये समां है मेरा दिल जवां
प्यार भरा है देखो ये जहां
मैं घटा हूँ तू है आसमाँ
झूम-झ्होम के आयी बहार
ये समां है मेरा दिल जवां…
बादल से बरसे नशा, छाने लेगी बेखुदी
जाने हमें किस जगह, ले के चली ज़िन्दगी
चलते चलें हम कोई नहीं गम
मौज करें हम मतवाली
ये समां है मेरा दिल जवां…
पानी पे किरणें नही, रूप की ये आग है
लहरों के संगीत में, चाहत का एक राग है
मैं भी यहाँ हूँ, तुम भी यहाँ हो
झूम के अब तो लहरा ले
ये समां है मेरा दिल जवां…