मूवी या एलबम का नाम : छुपा रुस्तम (2001) संगीतकार का नाम – आनंद-मिलिंद हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – आनंद बक्षी गाने के गायक का नाम – अल्का याग्निक, कुमार सानू ये चाँद कोई दीवाना है कोई आशिक़ बड़ा पुराना है पीछे किसके ये भागे सारी रात ये जागे ये शमा है या परवाना है, दीवाना है ये चाँद कोई… मेरे नैन कंवारे कजरारे मेरी बिंदिया मारे लश्कारे मेरे सपनों में आये मुझे गीत सुनाये पंछी परदेसी बंजारे, हाँ बंजारे मन मस्त मगन हो जाये ना रंग रूप रतन खो जाये ना मन मेरा अकेला ये पूनम का मेला मेले में मिलन हो जाये ना, हो जाये ना मेरे दिल में छुपा है चोर कोई मेरा दर्द ना जाने और कोई इसे दिल से निकालूँ दिल कैसे संभालूँ मेरे दिल पे नहीं है ज़ोर कोई, हाय ज़ोर कोई जिस दिन से तुझको देखा है उस दिन से ये मैंने जाना है तू मेरे लिए है मैं तेरे लिए हूँ ये सच बाकी अफ़साना है, अफ़साना है ये चाँद कोई दीवाना…
ये चाँद कोई दीवाना है हिंदी लिरिक्स – Ye Chand Koi Deewana Hai Hindi lyrics (Alka Yagnik, Kumar Sanu, Chhupa Rustam)
August 26, 2018