तेरे बिना मैं कुछ भी हिंदी लिरिक्स – Tere Bina Main Kuch Bhi Hindi lyrics (Asha Bhosle, Kishore Kumar, Jaane Jaan)

मूवी या एलबम का नाम : जाने जाँ (1983) संगीतकार का नाम – आर.डी.बर्मन हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – गुलशन बावरा गाने के गायक का नाम – आशा भोंसले, किशोर कुमार तेरे बिना मैं कुछ भी नहीं हूँ मेरे बिना तू कुछ भी नहीं तेरे बिना मैं कुछ भी नहीं हूँ मेरे बिना तू कुछ भी नहीं हो तेरे बिना मैं… चलते चलते मिल जाये धारा से ज्यूँ धारा मिलते मिलते वैसे ही मिल जाये दिल यारा तेरे बिना मैं कुछ… दिल से बदला अपने दिल में प्यार बसा हो जा किसी का तू, या फिर अपना कोई बना उसका जीना भी क्या है, जीवन से जो हारा तेरे बिना मैं कुछ… दुनिया ये दुनिया अपनी नहीं है हम तो चले हैं और कहीं होगी बड़ी हसीं, दुनिया अपने लिये नहीं हो, दिया जो दुनिया ने, वो हम छोड़ के चले यहीं अपना हाल तो ऐसा है, बदली में हो तारा दुनिया ये दुनिया…

You may also like...