मूवी या एलबम का नाम : रज़िया सुल्तान (1983) संगीतकार का नाम – खय्याम हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – निदा फ़ाज़ली गाने के गायक का नाम – कब्बन मिर्ज़ा तेरा हिज्र मेरा नसीब है तेरा ग़म ही मेरी हयात है मुझे तेरी दूरी का ग़म हो क्यों तू कहीं भी हो मेरे साथ है तेरा हिज्र मेरा… मेरे वास्ते तेरे नाम पर कोई हर्फ़ आए नहीं नहीं मुझे ख़ौफ़-ए-दुनिया नहीं मगर मेरे रूबरू तेरी ज़ात है तेरा हिज्र मेरा… तेरा वस्ल ऐ मेरी दिलरुबा नहीं मेरी किस्मत तो क्या हुआ मेरी महजबीं यही कम है क्या तेरी हसरतों का तो साथ है तेरा हिज्र मेरा… तेरा इश्क़ मुझपे है मेहरबाँ मेरे दिल को हासिल है दो जहां मेरी जान-ए-जाँ इसी बात पर मेरी जान जाए तो बात है तेरा हिज्र मेरा…
तेरा हिज्र मेरा हिंदी लिरिक्स – Tera Hijr Mera Hindi lyrics (Kabban Mirza, Razia Sultan)
August 28, 2018