Wednesday, March 22nd, 2023

सन सनननन हिंदी लिरिक्स – San Sanananan Hindi Lyrics (Alka Yagnik, Asoka)

मूवी या एलबम का नाम : असोका (2001)
संगीतकार का नाम – अनु मलिक
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – गुलज़ार
गाने के गायक का नाम – अल्का याग्निक

सन सनननन सन सनननन
जा जा रे जा रे जा रे, जा रे पवन
मेरे जैसा ढूँढ के ला, मेरा सजन
सन सनननन…

ऐसा कहीं कोई नहीं
ऐसा हो तो शायद मैं कर लूँ मिलन
जा जा, जा रे पवन, जा रे पवन
सन सनननन…

आकाश है कोई प्रेम कवि
मैं उसकी लिखी कविता
मेरे जैसा कोई नहीं
आया जग में युग बीता
छू ना सके कोई मुझे
छू ले तो हाय लग जाये अगन
जा जा रे जा…

मैं आप ही अपनी प्रेमिका
मैं आप ही अपनी सहेली
और नहीं कोई अपने जैसी
बस मैं एक अकेली
मैं आऊँ तो मैं जाऊँ तो
मुझको देखे झुक के गगन
जा जा रे जा…