प्यार के जादू से हिंदी लिरिक्स – Pyaar Ke Jaadu Se Hindi Lyrics (Udit Narayan, Alka Yagnik, Albela)

मूवी या एलबम का नाम : अलबेला (2001) संगीतकार का नाम – जतिन-ललित हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – समीर गाने के गायक का नाम – उदित नारायण, अल्का याग्निक प्यार के जादू से तो था अब तक अनजाना मैं अलबेला, मैं दीवाना है बड़ा पागल ना तूने इतना जाना तू अलबेला, तू मस्ताना प्यार के जादू से तो था… पलकों की गली में था तेरा बसेरा रात भर कल मैंने ख़्वाब देखा तेरा कैसे मैं बताऊँ कैसी थी बेताबी एक पल कहीं ना चैन था ज़रा भी मुझसे कहता है मेरा दिल अब तो तुझको यार मुश्किल है समझाना तू अलबेला, तू मस्ताना अरे प्यार के जादू… तूने धड़कनों पे कैसा जादू डाला झूमने लगा है मेरा मन मतवाला देखूं जो तुझे तो बेख़ुदी-सी छाये नाम लूँ जो रब का, नाम तेरा आये मेरी जाँ पे है तेरा हक इन बातों से मैं अभी तक था बेगाना मैं अलबेला, मैं दीवाना है बड़ा पागल ना तूने…

You may also like...