ओ साथिया हिंदी लिरिक्स – O Saathiya Hindi Lyrics (Lata Mangeshkar, Vidhaata)

मूवी या एलबम का नाम : विधाता (1982) संगीतकार का नाम – कल्याणजी-आनंदजी हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – आनंद बक्षी गाने के गायक का नाम – लता मंगेशकर ओ साथिया ओ साथिया सारे सहारे टूट जाएँ रूठ जाएँ लोग हमसे क्या हुआ तेरा सहारा हूँ मैं, मेरा सहारा है तू तेरा सहारा हूँ मैं ओ साथिया इक दूजे के हो जाएँ, इक दूजे में खो जाएँ महलों से अच्छी गलियाँ, चल अपने घर को जाएँ हो आ थाम ले तू मेरी बाँहें सब निगाहें फेर लें तो क्या हुआ प्यार की धारा हूँ मैं, मेरा किनारा है तू ओ साथिया सारे सहारे… जीना है हम जी लेंगे, ज़ख़्मों को भी सी लेंगे आया जो प्यासा सावन, अपने आँसू पी लेंगे ओ बन जाएँ काँटे फूल सारे ये नज़ारे डूब जाएँ क्या हुआ तेरी नज़र हूँ मैं, मेरा नज़ारा है तू ओ साथिया सारे सहारे…

You may also like...