Wednesday, March 22nd, 2023

नींद चुराए चैन चुराए हिंदी लिरिक्स – Neend Churaaye Chain Churaaye Hindi lyrics (Lata Mangeshkar, Anuraag)

मूवी या एलबम का नाम : अनुराग (1972)
संगीतकार का नाम – एस.डी.बर्मन
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – आनंद बक्षी
गाने के गायक का नाम – लता मंगेशकर

नींद चुराए, चैन चुराए
डाका डाले तेरी बंसी
अरे, दिन-दहाड़े चोरी करे
रात भर जगाए
डाका डाले तेरी बंसी
नींद चुराए, चैन चुराए…

मन में लगे ऐसे अगन
जैसे चमके बिजुरिया बादल में
चुपके कभी ले जाऊँगी
तेरी बंसी छुपा के आँचल में
काहे शाम ढले, कदम्ब तले
मुझको बुलाए
डाका डाले तेरी बंसी
नींद चुराए, चैन चुराए…

समझी थी मैं, नटखट है तू
बस माखन चुराया करता है
दीवानी मैं, ना जानी तू
काहे पनघट पे आया करता है
मोहे लाज आए
हाय नहीं बात कहीं जाए
डाका डाले तेरी बंसी
नींद चुराए, चैन चुराए…

बंसी की धुन सुन के पिया
जिया मेरा कहीं खो जाता है
मैं क्या कहूँ, क्या ना कहूँ
मोहे ना जाने क्या हो जाता है
गीत प्रीत भरे गाए
सुध-बुध बिसराए
डाका डाले तेरी बंसी
नींद चुराए, चैन चुराए…