Monday, March 20th, 2023

मुझे माफ़ कर हिंदी लिरिक्स – Mujhe Maaf Kar Hindi Lyrics (Suresh Wadkar, Girl From India)

मूवी या एलबम का नाम : गर्ल फ्रॉम इंडिया (1982)
संगीतकार का नाम – वेदपाल वर्मा
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – ठाकुर छाबरा
गाने के गायक का नाम – सुरेश वाडकर

मुझे माफ़ कर ऐ दिलरुबा
मैं शिकार हूँ हालात का
तू है सुबह की रौशनी
मैं हूँ अंधेरा रात का

पर कट चुके हों जिसके, वो पंछी कभी उड़ता नहीं
टूट जाता है जो दिल, वो दिल कभी जुड़ता नहीं
है ख़बर मुझे तेरे प्यार की, है पता तेरे जज़बात का
मुझे माफ़ कर…

नाकाम सी ये ज़िंदगी, बस नाम की है ज़िंदगी
जो तेरे काम न आ सकी, किस काम की है ज़िंदगी
मुझसे न देखा जाये है, जलना तेरा दिन रात का
मुझे माफ़ कर…

तुझसे जुदा होने का ग़म, सह न सकूँगा तेरी क़सम
आते ही वो ज़ालिम घड़ी, मेरा निकल जायेगा दम
बस आख़िरी होगा वो दिन, मेरी नामुराद हयात का
मुझे माफ़ कर…